The Drugs Controller General of India has approved the commercial launch of the low-cost Corona test kit Feluda, which costs just 600 rupees, and will deliver test results within just 2 hours. Last Saturday, DCGI has officially approved the Council of Scientific and Industrial Research, CSIR, Tata Crisper Kovid Test Feluda.
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कम लागत वाले कोरोना टेस्ट किट फेलूदा के वाणिज्यिक लांच को मंजूरी दे हैं, जिसकी टेस्ट की कीमत महज 600 रुपए है और यह महज 2 घंटे के भीतर टेस्ट के नतीजे भी दे देगा। गत शनिवार को डीसीजीआई ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, सीएसआईआर, टाटा क्रिस्पर कोविड टेस्ट फेलुदा को आधिकारिक रूप से मंजूरी प्रदान की है।
#Coronavirus #DCGI #Feluda